इन दिनों शहर के हृदय स्थल काली पुतली चौक में बेलगाम यातायात व्यवस्था और नगरपालिका की खुली हुई नाली हादसे को दे रही है आमंत्रण ताजा मामला सोमवार की देर शाम का है जहां पर नगरपालिका द्वारा पानी निकासी के लिए बनाई गई खुली हुई नाली में जाकर स्विफ्ट कार समा गई
इन दिनों शहर के हृदय स्थल कहलाने वाले काली पुतली चौक में बेलगाम यातायात व्यवस्था के चलते इस चौक में कोई भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहा है चाहे वह यहां से चलने वाले वाहन चालक हो या फिर यहां पर लगा रहे प्रतिष्ठानों के मालिक क्यों ना हो कोई भी यहां पर यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहा है और वही नगर पालिका के द्वारा बनाई गई पानी निकासी की नाली खुली होने की वजह से यह अलग हादसों को आमंत्रण दे रही है
ताजा मामला 10 अप्रैल की देर शाम का है जब एक स्विफ्ट कार अचानक से काली पुतली चौक में बनी नाली निकासी के लिए बनी नाली में जाकर घुस गई जिसे राहगीरों की मदद से शिफ्ट कार को निकाल लिया गया पर यहां जो अवस्थाये फैली हुई है उस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है
शाम होते ही लगने लगता है जाम-
वैसे तो सुबह से काली पुतली चौक में यातायात का दबाव देखा जाता है किंतु जैसे ही धीरे-धीरे शाम होते चलती है यहां पर यातायात का दबाव बढ़ने लगता है और छोटी दुकान वाले काली पुतली चौक के आसपास अपने प्रतिष्ठान लगाना शुरू कर देते हैं जिसके कारण और काली पुतली चौक में जाम की स्थिति बनने लगती है जिसका नाही नगरपालिका का इस ओर ध्यान है और ना ही यातायात विभाग के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई की जा रही है
यहां नहीं लगता यातायात का पॉइंट-
वैसे तो शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात विभाग के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात पुलिस का एक जवान पूरे दिन ड्यूटी करता है परंतु काली पुतली चौक में किसी प्रकार का कोई यातायात का पॉइंट नहीं लगाया जाता जिसके कारण यहां पर व्यवसाय करने वाले और वाहनों की पार्किंग करने वाले लोगों के हौसले बुलंद रहते हैं जिसके चलते यहां पर कभी भी जाम जैसी स्थिति या तो फिर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है यदि यहां पर यातायात का कोई पॉइंट लगा दिया जाता तो यहां पर जो शाम होते ही छोटी मोटी दुकानें लगने लगती है और वाहन चालकों के द्वारा अवस्थित वाहन खड़े कर दिए जाते हैं उस समस्या का समाधान हो सकता था
जबकि ऐसा नहीं है कि काली पुतली चौक में पुलिसकर्मी खड़े नहीं रहते हैं सभी घूम फिर कर वहीं आकर या तो चाय दुकान या पान दुकानों में पुलिसकर्मियों को देखा जाता है किंतु कोई भी पुलिसकर्मी उनकी ड्यूटी नहीं होने की वजह से यहां किसी भी दुकानदार को या वाहन चालक को कुछ नहीं कहता है क्योंकि वह जानता है कि उनकी ड्यूटी यहां पर नहीं लगाई गई है
प्रतिष्ठानों के सामने लगती है अधिक भीड़-
काली पुतली चौक में यातायात का दबाव कम पड़े एवं यहां पर यातायात सुचारू रहे इसके लिए नगर पालिका के द्वारा पूर्व में ही काली पुतली चौक के आसपास दुकानें लग रही है उन्हें व्यवस्थित कर चौपाटी में बसाया गया था किंतु अब पुनः छोटी-छोटी दुकानें काली पुतली चौक के आसपास लगने लगी है जिसके कारण उन प्रतिष्ठानों के सामने वाहन चालकों के द्वारा अव्यवस्थित वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिसके कारण भी यहां पर यातायात की व्यवस्था बिगड़ने लगती है जबकि देखा जाए तो यहां पर पूर्व में ही मैकेनिक को हटाकर मैकेनिक नगर में बसाया गया था और छोटे दुकानदारों को चौपाटी में बसाया गया है किंतु आज व्यवस्था जैसी की वैसी पुनः बन गई है यदि आप काली पुतली चौक की ओर नजर घूम आए तो पुनः फिर से वही स्थिति देखने को मिलेगी
नगर पालिका की पानी निकासी की नाली बनती है हादसों का कारण-
काली पुतली चौक में नुक्कड़ के सामने नगर पालिका के द्वारा जो नाली बनाई गई है वह पूरी तरह से खुली है खुली होने के कारण यह दुर्घटनाओं को आमंत्रित दे रही है क्योंकि यदि इन नालियों को ऊपर से ढक कर पैक कर दिया जाता तो शायद यहां कोई वाहन इस नाली में प्रवेश नहीं करता एवं रात्रि का समय होने के कारण नए वाहन चालकों को यह पता भी नहीं चलता कि यहां नालिया खुली हई है जिस कारण यहां पर हादसे होते हैं जबकि देखा जाए तो नालियों के सामने कोई भी सूचक बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं