29 जनवरी कि सुबह नगर पालिका द्वारा एक बार फिर काली पुत्री क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई इस दौरान 1 दर्जन से अधिक छोटे-बड़े अतिक्रमण हटाए गए और अतिक्रमणकारियों से दोबारा इस स्थान पर दुकान ना लगाने की हिदायत दी गई।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब नगर पालिका द्वारा काली पुतली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई हो। इसके पूर्व भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन कुछ दिन बाद ही अतिक्रमणकारियों द्वारा दुबारा अतिक्रमण कर लिया गया। जिसे देखते हुए पुनः एक बार फिर अतिक्रमण हटा दिया गया है।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारी नाराज दिखाई दिए |
नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार इस स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जितनी भी दुकानों पर कार्रवाई की गई है वे सभी अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित की जा रही थी।