वारासिवनी अंतर्गत खैरलांजी तहसील मुख्यालय में आज विरांगना रानी अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने एवं बी.ए.तृतीय वर्ष इतिहास विषय के अंक जोड़ने को लेकर काँलेज छात्रों द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया और तहसील कार्यालय खैरलांजी पहुंचे वारासिवनी एस.डी.एम.श्री संदीप सिंह को छात्रों द्वारा ज्ञापन सौंपने की मांग की गई , छात्रों द्वारा नारेबाजी करते हुए ज्ञापन लेने की मांग की गई, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्दी ज्ञापन नहीं लेने पर गुस्साए छात्रों द्वारा काँलेज की विभिन्न मांगो को लेकर तहसील कार्यालय के सामने वारासिवनी- तुमसर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया , चक्का जाम की खबर खैरलांजी पुलिस को लगते ही खैरलांजी पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सड़क पर डटे छात्रों को हटाया गया पहुंच गया एवं चक्का जाम कर रहे छात्रों को रोड़ से हटाया गया
, वहीं थाना प्रभारी जे.आर.बरडे द्वारा छात्रों से चर्चा कर विभिन्न मांगो के संबंध में खैरलांजी पहुंचे एस.डी.एम. श्री संदीप सिंह, तहसीलदार खैरलांजी को अवगत कराया गया, फिर कुछ देर बाद एस.डी.एम,श्री संदीप सिंह छात्रों के बीच पहुंचे एवं ज्ञापन लेकर काँलेज की विभिन्न समस्याओं को हल करने की बात कही गई,
वहीं छात्रों ने बताया कि बी.ए.तृतीय वर्ष 2020 – 2021 के नियमित छात्र हैं तथा हमारा परीक्षा परिणाम 7 अगस्त 2021 को घोषित हो चुका है, लेकिन हमारी मार्कशीट मे इतिहास विषय के प्रथम प्रश्न पत्र का अंक नहीं जुड़ पाया है, जिसके कारण हमारी आगे की पड़ाई के लिए प्रवेश निरस्त हो रहा है, जिससे हमारा एक एक वर्ष की पड़ाई का नुकसान हो रहा है एवं हमारा भविष्य खराब हो सकता है इस मांग को लेकर कई बार आवेदन भी दिए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने कहा कि कॉलेज और कॉलेज में अध्यनरत छात्रों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों के द्वारा कॉलेज में 1 अक्टूबर से कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।