लंबे समय से कंपनी कावासाकी की जिस मोटरसाइकिल का ग्राहकों को इंतजार था आखिर उसे लॉन्च कर दिया गया है और इसकी अब बुकिंग भी शुरू हो गई है। कावासाकी डब्ल्यू 175 को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपनी सबसे सस्ती बाइक उतार दी है।
इससे पहले कावासाकी निंजा 300 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक भारतीय बाजार में थी रेट्रो स्टाइल में लॉन्च हुई इस बाइक का डिजाइन कावासाकी डब्ल्यू 800 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है।इस बाइक में कंपनी ने ओल्ड स्टाइल राउंड हैडलैंप और बॉक्सी पैनल दिया है। साथ ही पुराने डिजाइन का सिंपल एनॉलॉग डिस्प्ले के साथ 6 टेल लैंप इसे दूसरी बाइक्स से हट कर बनाते हैं। 6 टेल लाइट के तौर पर इसमें लो और हाई बीम, टर्न इंडिकेटर और वॉर्निंग लाइट्स हैं।इसके स्टैंडर्ड ब्लैक मॉडल की कीमत 1.47 लाख रुपये है और स्पेश एडिशन की कीमत 1.49 रुपये रखी गई है। बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
बाइक की खासियत इसका ट्यूबुलर सेमी क्रैडल फ्रेम है। वहीं बाइक में टेलिस्कॉपिक फॉर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर्स हैं। कावासाकी डब्ल्यू 175 में डबल सिटिंग सिंगल पीस सीट है जो इसको पूरी तरह से रेट्रो लुक देने में हेल्प करती है।कावासाकी डब्ल्यू 175 में 177 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ये इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ ही बीएस6 नॉर्म्स को पूरा करता है।