किन्ही (म.प्र.) व कुम्हली (छ.ग.) के बीच फाइनल मैच हुआ ड्रा

0

नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत जाम में गत २८ जनवरी से जारी अंतर्राज्यीय गोल्डन कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का ८ फरवरी को समारोहपूर्वक समापन किया गया। फाइनल प्रतियोगिता लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे के मुख्य आतिथ्य, बैहर विधायक, कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष संजय उइके के प्रमुख आतिथ्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। ८ फरवरी को फाइनल मैच किन्ही (किरनापुर) म.प्र. व दुर्ग के कुम्हली छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें टास जीतकर प्रथम बेटिंग करने का निर्णय कुम्हली दुर्ग छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने लिया जिन्होने १० ओवर मेें ११२ रन बनाये एवं किन्ही किरनापुर (म.प्र.) की टीम को ११३ रन बनाने का लक्ष्य दिया। वहीं दुसरी पारी खेलने उतरी किन्ही किरनापुर (म.प्र.) के खिलाडिय़ों ने धमाकेदार शुरूआत तो की लेकिन बीच में ही पारी लडख़ड़ाने लगी एवं यह मुकाबला अंत तक चला और आखिरी ओवर में जीत के लिये १६ रन चाहिये थे जिसमें छक्के और चौकों की मदद से जैसे-तैसे मैच अंतिम गेंद पर आकर टिक गया एवं एक बॉल में जीत के लिये ७ रनों की जरूरत थी जिसमें किन्ही के खिलाड़ी ने अंतिम गेंद पर सिक्स मारकर मैच को ड्रा कर दिया। मैच का परिणाम निकालने के लिये ६ गेंदबाजों द्वारा स्टम्प हिट करवाने के प्रयास किये गये लेकिन दर्शकों में मैच को लेकर इतना उत्साह था कि मैच प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। इधर दूसरी ओर जब मैच जारी था तो चौके, सिक्स और विकेट पर दर्शकों का खूब मनोरंजन होता रहा, जिसके बाद शाम हो जाने के कारण दोनों ही टीमों ने साझा जीत के लिये तैयार हुए, फिर दोनों ही टीम में से ना तुम जीते और ना हम हारे की तर्ज पर निर्णायक फैसला किया गया और दोनों ही टीम के कप्तान साझा जीत के लिये तैयार हो गये जिसके बाद किन्ही की टीम ने टॉस जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की वहीं ईनाम की प्रथम व द्वितीय पुरस्कार की राशि को संयुक्त कर दोनों ही टीमों को ७५-७५ हजार रूपये समान रूप से अतिथियों के हस्ते वितरण किया गया। अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों का शुभकामनाएं देते हुए अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम का नाम जिले, प्रदेश व देश में रौशन करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here