किरनापुर एसडीएम के ट्रांसफर मामले को लेकर कंकर मुंजारे ने लगाए गंभीर आरोप

0

किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई के ट्रांसफर मामले को लेकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन पर जमकर निशाना साधा, जहां उन्होंने कहा कि गौरीशंकर बिसेन अपने पद की मनमानी कर रहे हैं ।भारतीय जनता पार्टी एक ओर महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात करती है और वहीं दूसरी तरफ द्वेश के चलते महिला अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है।गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व किरनापुर में आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अधिकारियो की एक बैठक ली थी, जिस पर कुछ अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित थे जिससे वह नाराज होकर वहां से चले गए थे जिसके बाद उन्होंने किरनापुर एसडीएम का तबादला बालाघाट जिला मुख्यालय करवा दिया। जिसके बात से ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया और जिले की राजनीति गर्म हो गई जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने श्री बिसेन पर जमकर निशाना साधा। तो वहीं उन्होंने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर खनिज अधिकारी मुख्यमंत्री नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य पर शब्दों के कई बाण चलाए।

सिर्फ चुनावी घोषणा है मेडिकल कालेज
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एक चुनावी घोषणा है, केबिनेट में पास हो जाने भर से कोई काम पूरा नहीं हो जाता है, केबिनेट में तो अतिवर्षा से खराब फसलों के लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार रूपये देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया था लेकिन परसवाड़ा में जिस तरह से अतिवर्षा से प्रभावित किसानों को जो मुआवजा प्रदान किया गया है, वह केबिनेट में स्वीकृत कार्यो की विश्वसनियता पर सवाल खड़े करता है। मेडिकल कॉलेज को लेकर अभी जमीन तय नहीं है और ऐसा शोर मचाया जा रहा है जैसे बन ही गया है, चिंतनीय तो यह है कि आज केवल विधायक गौरीशंकर बिसेन, मंत्री दर्जा प्राप्त है, वह केबिनेट का हिस्सा नहीं है, जब सालों तक मंत्री रहे, तब यह प्रयास क्यों नही किया। यह घोषणा केवल और केवल बालाघाट में भाजपा की कमजोर होते जनाधार और सीटो पर उनकी हार के सर्वे के आधार पर लिया गया है, जिसकी हालत भी स्वीमिंग पुल जैसी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि उनके जनप्रतिनिधित्व काल में जिले का कोई विकास नहीं हो सका। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आज भी बालाघाट दशकों पीछे है। मेडिकल कालेज की घोषणा सिर्फ औऱ सिर्फ चुनावी घोषणा है।

सब एक दूसरे से मिले हुए हैं इसीलिए कोई आवाज नहीं उठाता
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आगे बताया कि विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक अशोकसिंह सरस्वार और जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार आपस में मिले है। जिसकी वजह यह है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के एक साल बाद भी सम्राटसिंह सरस्वार अब तक, जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम आबंटित होने वाले बंगले को खाली नहीं कर सका सके है। लालबर्रा, गर्रा में अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ करने वाले आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, स्वयं शासकीय जगह पर अतिक्रमण कर बैठे है, जिसे कोई रोक नहीं पा रहा है।

भ्रष्टाचार के लिए अच्छी सड़कों पर किया जा रहा डामरीकरण
पूर्व सांसद मुंजारे ने नगरपालिका द्वारा सीमेंट रोड पर किये गये डामरीकरण कार्य पर भी अपनी आपत्ति जताई है उन्होंने इस कार्य को लेकर पूछा है कि यह कौन सी तकनीक और किस इंजीनियर का दिमाग है, जबकि डामर रोड से ज्यादा मजबूत सीमेंट रोड होती है, जहां कही डामर रोड खराब होती है तो वहां डामररोड को हटाकर सीमेंटीकरण किया जाता है, यही नहीं बल्कि नगर के साबूत रोड पर डामरीकरण किया जा रहा है, जो नगरपालिका को मिली राशि में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला है। गिरी नगर में सड़कों की जांच हो जाए तो कई इंजीनियर और पदाधिकारी जेल की हवा खाएंगे।

रेत चोरी पर बनाई जाए उच्च स्तरीय कमेटी
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जितना सरकार पर कर्ज है, उससे ज्यादा जिले में रेत की चोरी हो गई है। जिस पर भाजपा और कांग्रेस दोनो खामोश है। चिंतनीय है कि प्रदेश सहित रेत के बड़े मामले में दोनो दल खामोश है। री चोरी रोकने की जिम्मेदारी किसे दी गई है वह भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कलेक्टर ,खनिज अधिकारी ,पुलिस हर कोई इस मामले में चुप है।रेत पकड़ कर भी दो तो भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती। ऊपर से नीचे तक सभी लोगों को रेत माफियाओं द्वारा कमीशन दिया जा रहा है मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इसमें लिप्त हैं

भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा प्रशासन
श्री मुंजारे ने आगे बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन, भाजपा सरकार और नेताओं के दबाव में काम कर रहा है, ऐसे में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव, इनके रहते निष्पक्ष हो, ऐसा संभव नहीं है। जिले में चुनाव निष्पक्ष हो, इसके लिए जरूरी है कि इन्हें हटाया जाये। क्योंकी प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में काम करता है विधायक या भाजपा के लोग जैसा बोलते हैं वैसा ही कर रहा है। इसीलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here