जिले भर में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 1 जुलाई शुक्रवार को किरनापुर लांजी क्षेत्र में संपन्न कराए गए चुनाव में, जगह-जगह गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के हंगामे मचाने की ख़बरें सामने आ रही है।
किरनापुर की ग्राम पंचायत हिर्री में मतगणना को लेकर मचे बवाल और धरना प्रदर्शन के बाद, अब किरनापुर क्षेत्र की ही ग्राम पंचायत धड़ी में भी भारी हंगामा होने की खबर मिली है। जहां एक वोट से चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी पर फर्जी मतदान को बढ़ावा देने, वोटों की मतगणना में गड़बड़ी करने और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के साथ- साठगांठ कर 4 वोटों से हारे हुए प्रत्याशी को 1 वोट से चुनाव जिताने का आरोप लगाया है ।
जहां उन्होंने मतदान की तुलना में अधिक मतों की मतगणना होने की बात को लेकर जमकर हंगामा मचाया तो वहीं पंचायत में पुनः मतदान कराने और दोबारा वोटों की गिनती कराए जाने की मांग की है।
जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर, जिला पंचायत सीईओ को एक ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।