किरनापुर थाने की किन्ही पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव जोधीटोला में लोड़ागी रोड पर इसी ग्राम के एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।
मृतक गजानद चौहान 57 वर्ष की मौत किस वजह से हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है किरनापुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजानंद चौहान खेती मजदूरी करता था जिसके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बेटा हैदराबाद में काम करता है। बताया गया है कि गजानंद चौहान शराब पीने का आदी था।
2 सितंबर को सुबह 7 बजे गजानंद चौहान अपने घर से निकला था। 3:30 बजे जोधीटोला में लोढ़ागी रोड किनारे गजानंद की लाश पड़ी थी