बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।संयुक्त क्रांति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लांजी से पूर्व विधायक किशोर समरीते ने भारत सरकार कैबिनेट सचिव को एक पत्र लिखकर बालाघाट जिले के तिरोड़ी तहसील स्थित ग्राम पुनिया में मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयनका द्वारा लीज पर ली गई भूमि के अतिरिक्त भूमि पर बगैर अनुमति के ब्लास्टिंग कर खनन करने और 500 करोड रुपए का खनिज अवैध तौर पर बेचे जाने की शिकायत की है। जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले में मेसर्स और मुनीम को तत्काल गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है भारत सरकार कैबिनेट सचिव को लिखे गए इस पत्र में संयुक्त क्रांति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लांजी पूर्व विधायक किशोर समरीते ने इस बात का उल्लेख किया है कि म.प्र. के जन बालाघाट जिले के तहसील तिरोड़ी जिला बालाघाट में मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयनका को स्वीकृत मैंगनीज ओर की लीज के स्थान पर 561/1, 561/2, 561/3 खसरे में से 80 डिसमिल जमीन पर 200 टन बारूद का उपयोग कर 500 करोड़ का मेंगनीज विस्फोट के बाद खुदाई कर बिक्री करने के मामले की सी.बी.आई. जांच करवाए इसके अलावा सुखदेव प्रसाद गोयनका की संचालक गुंजन गोयनका औऱ मुनीम शैलेन्द्र पिता दुर्गाप्रसाद पटले को अविलंब गिरफ्तार की मांग की है।
कृषक ने जमीन बचाने किया था अनशन, सदमे हुई थी किसान की मौत
भारत सरकार कैबिनेट सचिव को लिखे गए इस पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समरीते ने इस बात का उल्लेख किया कि बालाघाट जिले में तहसील तिरोड़ी के ग्राम पौनिया में मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयनका को खसरा न. 523/1, 523/2, 523/3 में 31.844 हेक्टेयर का खनिज पट्टा दिनांक 23-11-2004 को खान मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया। इस खदान का संचालन माईनिंग प्लान तथा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन कर पर्यावरण मंत्रालय की शर्तों का उल्लंघन कर किया जा रहा है। इसी क्रम में मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयनका की संचालक गुंजन गोयनका तथा इसके मुनीम शैलेन्द्र पटले ने खदान से लगी भूमि खसरा नम्बर 561/1, 561/2, 561/3 में से 80 डिसमिल कृषि भूमि में 2017 से 2025 तक 200 टन बारूद का उपयोग कर ब्लास्टिंग कर 500 करोड़ का मेंगनीज खोदकर बिकी कर दिया। अपनी भूमि को बचाने कृषक परिवार राकेश टेंभरे एवं सालिकराम टेंभरे ने 10 दिनों तक अनशन किया जबकि भूमि स्वामी दुलीचंद टेंभरे की भूमि को नहीं बचाने के कारण सदमे से मौत हो गयी। इस मामले में कलेक्टर जिला बालाघाट, पुलिस अधीक्षक जिला बालाघाट कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। बालाघाट जिला पूर्णतः नक्सल प्रभावित है।जहां बिना पुलिस की अनुमति के खदान में बारूद का उपयोग नहीं कर सकते। फिर किसानों की 523/1, 523/2,
523/3 खसरे में 80 डिसमिल भूमि पर विगत 8 वर्षों में 200 टन बारूद का उपयोग कर विस्फोट से 500 करोड़ का मैंगनीज खुदाई कर बेच दिया गया। यह अत्यन्त गंभीर मामला है। बिना माइनिंग लीन के दूसरे की भूमि से विस्फोट कर 100 फीट खुदाई कर बेचा गया 500 करोड़ का मेंगनीज की परिवहन अनुज्ञा कैसे जारी की गई तथा इतने अधिक बारूद के अवैध इस्तेमाल पर तिरोड़ी पुलिस थाना एवं पूरा पुलिस प्रशासन कैसे मौन रहा गंभीर जांच का विषय है।
मामले किं कराई जाए सीबीआई जांच
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समरिते इस पत्र के माध्यम से मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराने की मांग की है। जिन्होंने पत्र में स्पष्ट किया है कि खदान के संचालन में माइनिंग प्लान एवं पर्यावरण की शर्तों का पालन नहीं किया गया ना ही खदान में खुदाई के दौरान ब्लास्टिंग एवं खुदाई का ग्रामीणों पर कोई प्रभाव ना पड़े इसकी भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। खदान का संचालन ना तो भारत सरकार और ना ही म.प्र.शासन के नियमों के तहत नहीं किया जा रहा है। जिन्होंने पत्र का तत्काल संज्ञान लेकर मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।