किसानों की मांग के आगे झुका प्रशासन,जागपुर में यथावत रहेगा खरीदी केंद्र

0

नगर मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम रेंगाटोला में स्थित जागपुर उपार्जन केंद्र को वही यथावत कर दिया गया है। जिला प्रशासन के इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त हो गया है।

आपको बता दें कि किसानों की इस परेशानी भरी खबर को पद्मेश न्यूज़ द्वारा लगातार प्रमुखता से दिखाया जा रहा था।

वही जागपुर उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों द्वारा धान खरीदी को लेकर यहां तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है इस उपार्जन केंद्र में सोमवार से धान खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी।

आपको बताये कि जागपुर उपार्जन केंद्र के अंतर्गत 5 ग्राम रेंगाटोला, जागपुर, केरा, भांडी, पिपरिया आते हैं। इन ग्रामों के किसानों द्वारा जागपुर उपार्जन केंद्र में धान विक्रय किया जाता था, उपार्जन केंद्र को डोंगरिया में परिवर्तित कर दिए जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया था।

किसानों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रकट कर ज्ञापन सौंपा गया था। जिला प्रशासन द्वारा जागपुर उपार्जन केंद्र को यथावत कर दिए जाने से जागपुर सोसाइटी में पहुंचे किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here