किसानो की धान को ३१ सौ रूपये प्रति क्विंटल खरीदें प्रदेश सरकार -विवेक पटेल

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)।  जिले सहित हर विधानसभा क्षेत्र में २ दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो गई हैँ। मगर भाजपा सरकार के द्वारा अभी तक ३१ सौ रुपये प्रति क्विंटल धान नही खरीदी जा रही है। धान खरीदी सहित किसानों के अन्य मुद्दे को लेकर विधायक विवेक  पटेल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार किसानो से ३१ सौ रूपये प्रति क्विंटल धान नही खरीदने का षड्यंत्र कर रही है। अपने वादे के मुताबिक मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार किसानो को धान की ३१ सौ रूपये प्रति क्विंटल से धान खरीदी करें । नही तो वे किसानो के हित में सडक़ से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को सरकार के सामने रखेंगे । विधायक पटेल ने कहा की बालाघाट जिला और उनका वारासिवनी खैरलाँजी विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक धान उत्पादन वाला क्षेत्र है और भाजपा ने ३१ सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करने का वादा की थी। लेकिन यह दूसरा वर्ष हैं खरीदी का और इस वर्ष भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार वादा खिलाफी कर रही है। विधायक पटेल ने कहा की विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के द्वारा किसानो को बड़े बड़े जुमले वादे दिए थे और भाजपा के प्रत्याशीयों व कार्यकर्ताओं ने भी घर घर पहुँचकर किसानो को वादों दिया था। की हमारी सरकार बनते ही ३१ सौ रूपये प्रति क्विटंल धान खरीदा जायेगा। मगर भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा नही किया है। वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक के द्वारा  प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। उन्हें भी समझ आ गया है की भाजपा के द्वारा किसानो को जुमला वादा दिया गया था । उन्हें खुद पता है की उनका पत्र  मुख्यमंत्री के पास पहुंचने वाला नही है मगर उन्होंने पत्र लिखकर किसानो को ये बता दिया की भाजपा सिर्फ जुमलों पार्टी की पार्टी है, किसानो को झूठा वादा देकर उनसे अपना काम निकालना जानती है। विधायक पटेल ने कहा की जब किसी व्यक्ति का ग्राफ  उसकी पार्टी में गिरने लगता है जब उसे उसकी पार्टी नहीं पूछती तो वे पार्टी के खिलाफ  बयान देना शुरू करते हैं और भाजपा पार्टी में   ग्राफ  गिर रहा है। इसलिए पार्टी के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया है । अगर  किसानों के साथ खड़े हैं तो हम भी चाहते हैं वह सडक़ पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करें । विधायक पटेल ने कहा कि पूर्व विधायक पत्र लिखकर सिर्फ  दिखावा कर रहे हैं वे दिखावा ना करते हुए अपनी भाजपा सरकार को बोले कि आपने जो वादा किया था वह वादा निभायें। भगवान राम के आदर्श पर चलने की बात करते हैं लेकिन भगवान राम की बातो को नहीं मानते,प्रदेश में किसानो की आय डबल नही बल्कि लागत डबल हो गई है। विधायक पटेल ने कहा कि हमारा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है चुनाव के पूर्व भाजपा सरकार ने किसानो से जो वादा किया था की हमारी सरकार बनते ही हम किसानो की धान को ३१ सौ रूपये प्रति क्विंटल  खरीदेंगे । सरकार बनने के बाद धान खरीदी का दूसरा वर्ष है मगर पहले जो रेट में खरीदा जाता था आज भी वही रेट में किसानों की धान को खरीदा जा रहा है। सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है जो वादा किया था भाजपा सरकार ने उसे निभायें। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का मगंलवार को बालाघाट में आगमन हो रहा है ,हम उनसे मांग करते है की किसानों का ३१ सौ रूपये प्रति क्विंटल  के हिसाब से धान खरीदें । चुनाव के समय घोषणा पत्र में भी आपका यह वादा था भाजपा सरकार ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों का कर्जा भी माफ  करेंगे। मगर किसी भी किसानों का अभी तक कर्जा माफ  नहीं हुआ है ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here