कीटनाशक दवाई के सेवन से जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक योगेंद्र पिता अमृतलाल पन्द्रे 30 वर्ष ग्राम कोचेवाही थाना वारासिवनी निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है इस युवक ने किस वजह से कीटनाशक दवाई का सेवन किया स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र के परिवार के माता-पिता और वे दो भाई है छोटा भाई सुरेंद्र है योगेंद्र की इसी वर्ष शादी हुई थी और वह खेती किसानी करता था। 28 अगस्त को योगेंद्र खेत गया था और खेत से 10 बजे घर आया घर में बड़े और मुर्गी की सब्जी बनी थी योगेंद्र ने कुछ शराब पिया था। योगेंद्र ने परिवार वालों के साथ खाना खाया और खाना खाने के बाद योगेंद्र अजीब सी हरकत करने लगा उसे उल्टियां होने लगी और दुर्गंध आने लगी थी जिसे परिवार वालों ने तुरंत वारासिवनी के अस्पताल लाकर भर्ती किए जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था जिला अस्पताल में रात्रि 9:30 बजे योगेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। 29 अगस्त को जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक टीकम सिंह उईके आरक्षक मुकेश बाहेश्वर ने पंचनामा करवाई पश्चात योगेश की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना वारासिवनी भिजवा दी है। योगेंद्र ने किस वजह से कीटनाशक दवाई का सेवन किया स्पष्ट नहीं हो पाया है आगे मर्ग जांच वारासिवनी पुलिस द्वारा की जा रही है।