बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर के सिरकुटोला में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा एक युवक दवा के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का नाम सिरकुटोला ग्राम समनापुर निवासी 22 वर्षीय अभय पिता राजकुमार टेम्भरे बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
हवा के विपरीत रूख से मुंह में गई दवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय गाव में खेती किसानी का काम करता है। जो शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे, खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गया था। बताया जा रहा है कि खेत में दवा का छिड़काव करते समय हवा के विपरीत रूख से, दवा उसके मुंह में चली गई। जिससे उसे चक्कर आने लगे। जहां तबीयत खराब होने पर अभय अपने घर गया और उल्टीया करने लगा। जिसकी जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने उसे निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।