कुंए में गिरे दुर्लभ प्रजाति के दो काले हिरण

0

बालाघाट वन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम खुरसोडी में एक किसान के खेत में बने कुएं में जंगल से भटककर में दुर्लभ प्रजाति के दो वन्य प्राणी काले हिरण कुए गिर गए।सुबह ग्रामीणों ने कुएं में देखे और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कुएं से बड़ी मस्कत के बाद दोनो काले हिरण को सुरक्षित बाहर निकल कर जंगल में छोड़ा दिया…

पेंच नेशनल पार्क मे बड़ी संख्या में काले हिरण पाए जाते हैं और यह नेशनल पार्क का कुछ हिस्सा बालाघाट जिले के जंगलों से लगता है। ऐसे में वहा के वन्य प्राणी भटक रिहायशी इलाके में आ जाते है।
ऐसे ही दो काले हिरण भटक कर बालाघाट की सीमा में पहुंच गए थे।8 फरवरी की रात्रि दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले खुरसोडी में खेत में बने एक सुखे कुएं में दो काले हिरण गिर गए। जिसे खेत आने-आने वाले ग्रामीणो द्वारा देखे जाने पर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहूंची और रेस्क्यू टीम ने खेत में कि सूखे कुएं में उतरकर और रेस्क्यू कर दोनों काले हिरण को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाले

 घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि कुएं में उतरकर हिरण को रेस्क्यू बेल्ट पहनाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों हिरण को सुरक्षात्मक तरीके से रेस्क्यू टीम ने हिरण को कुएं से निकाला गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को उनकी जांच कर सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here