नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम उदासीटोला में १० जुलाई को दोपहर ३ बजे खेत में बने कुएं की मोटर पंप को बाहर निकालने के लिए उतरे दो लोगों की कुएं के अंदर जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने कुएं के अंदर से शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है एवं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उदासीटोला निवासी २८ वर्षीय रामलाल नागेश्वर एवं पांढरवानी निवासी ५५ वर्षीय जीवनलाल पंचेश्वर के खेत में परहा का कार्य जारी है और प्रतिदिन की तरह वे १० जुलाई को भी वे अपने-अपने खेत में परहा के कार्य से गये हुए थे तभी रामलाल नागेश्वर ने देखा की खेत के कुंए में पानी अधिक हो चुका है जिसमें लगी मोटर पानी में डूब सकती है इसलिये रामलाल अपने रिस्ते के जीजा फत्तेलाल पंचेश्वर के साथ दोपहर करीब ३ बजे मोटर को निकालने के लिए कुएं में उतरा था। तभी अचानक जहरीली गैस के संपर्क में आ जाने से वहां कुएं के नीचे गिर गया तो फत्तेलाल ने आसपास स्थित लोगों को आवाज लगाया बचाव-बचाव कहकर जिसके बाद पांढरवानी निवासी ५५ वर्षीय जीवनलाल पंचेश्वर जो अपने खेत में काम कर रहा था वह आया और रस्सी डालकर कुएं के नीचे रामलाल को बचाने के लिए उतर रहा था तभी वहां भी जहरीली गैस के संपर्क में आया गया और नीचे बेसुध होकर गिर गया इस तरह कुएं के अंदर बनी जहरीली गैस से दो लोगों की एक साथ मौत हो गई है। जिसके बाद तत्काल ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान एवं पुलिस को घटना की सूचना दी गई और कुएं के अंदर गिरने से दो लोगों की मौत हो जाने की जानकारी आग की तरह क्षेत्र में फैल गई और ग्रामीणजनों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी लगने के बाद ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान एवं उपनिरीक्षक विजयसिंह बघेल, कलशराम उइके पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणजनों की मदद से कुएं के अंदर से दोनों मृतक के शव को बाहर निकाला खाट में लिटाकर शव को करीब डेढ़ किमी. पैदल मेन रोड़ तक लाया गया। जिसके बाद शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्टम के लिए लाया परन्तु शाम हो जाने के कारण दोनों मृतक व्यक्तियों के शव का पोस्टमार्टम ११ जुलाई को प्रात: १० बजे किया जायेगा। कुएं के अंदर गिरने से दो व्यक्तियों की एक साथ मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
आपकों बता दे कि मृतक उदासीटोला निवासी २८ वर्षीय रामलाल नागेश्वर, पांढरवानी निवासी ५५ वर्षीय जीवनलाल पंचेश्वर का खेत टेंगनीकला रोड़ ग्राम उदासीटोला से करीब डेढ़ किमी. दूर है एवं जाने का रास्ता कच्चा है और किसान रामलाल के साथ ही अन्य कृषकों के द्वारा भी धान की रोपाई कार्य किया जा रहा है। सोमवार को रामलाल नागेश्वर के खेत में रोपाई का कार्य जारी था और गत दो दिनों से क्षेत्र में रूक-रूक कर तेज बारिश भी हो रही है जिसके कारण कुएं में पानी अधिक हो जाने पर मोटर के पानी की आवश्यकता नही होने पर रामलाल नागेश्वर दोपहर ३ बजे कुएं के अंदर से मोटर को निकाल रहा था। तभी कुएं के अंदर गैस रिसाव होने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल तक पहुंचने के लिए कुछ दुरी तक कच्चा मार्ग है उसके बाद मेढ़ से जाना होता है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिसबल एवं ग्रामीणजन करीब डेढ़ किमी. तक पैदल खेत की मेढ़ से घटना स्थल तक पहुंचे और ग्रामीणजनो की मदद से दोनों मृतक व्यक्तियों के शव को कुएं के अंदर से बाहर निकाला गया तत्पश्चात दोनों के शव को खाट में लिटाकर करीब डेढ़ किमी. पैदल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद मेन रोड़ तक लाया गया। जिसके बाद पिकअप वाहन से पोस्टमार्टम के लिए लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया परन्तु शाम हो जाने के कारण मंगलवार को प्रात: १० बजे पोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया जायेगा। ग्राम उदासीटोला मेन रोड से खेत करीब डेढ़ किमी. दूर है और रास्ते व मेढ में कीचड़ एवं खेतों में पानी जमा होने के कारण खेत तक पहुंचने एवं शव को लाने में पुलिसकर्मी एवं ग्रामीणों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
दूरभाष पर चर्चा में उपनिरीक्षक विजयसिंह बघेल ने बताया कि उदासीटोला निवासी २८ वर्षीय रामलाल नागेश्वर अपने खेत स्थित कुएं के अंदर से मोटर निकालने के लिए नीचे उतरा था, कुएं के अंदर बने जहरीली गैस के संपर्क में आने से वह गिर गया जिसे बचाने के लिए पड़ोस के कृषक पांढरवानी निवासी जीवनलाल पंचेश्वर भी उतरा तो वे भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गये जिससे दोनों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद ग्रामीणजनों की मदद से कुएं के अंदर से शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही की गई एवं मृतक व्यक्तयों कापोस्टमार्टम मंगलवार को प्रात: १० बजे किया जायेगा और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।