कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

0

 रूपझर थाने की उकवा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम लीलामेटा  के आमाटोला में इसी ग्राम के एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक पंकज पिता जयशंकर मर्सकोले 29 वर्ष की लाश उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज मर्सकोले खेती मजदूरी करता  था। 1 वर्ष पहले पंकज का एक्सीडेंट होने कारण उसका दाहिना हाथ ठीक से काम नहीं करता था। बताया कि 6 माह पहले ही पंकज की पत्नी अपने डेढ़ वर्ष की बच्ची को लेकर मायके नयाटोला चालीसबोडी सोनेवानी चली गई है। पंकज अपने घर में अकेला रहता था। 23 जुलाई की शाम 5 5 बजे करीब पंकज कि उसके घर के पास कुएं में पड़ोसियों ने लाश देखी जो कुँए में पानी के लिए आये थे।जिसकी रिपोर्ट प्रीतम मर्सकोले 40 वर्ष ग्राम लीलामेटा निवासी द्वारा पुलिस चौकी उकवा में की गई थी। जहां से प्रधान आरक्षक सतरजन साकरे ने ग्राम आमाटोला पहुंचकर मृतक पंकज की लाश कुएं से बाहर निकलवाई और पंचनामा कार्यवाही पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौप दिए। संभावना व्यक्त की गई है कि पंकज अपने घर में अकेला था जो बिना जगत के कुँए से पानी निकालते समय अचानक असंतुलित होकर के कुएं में गिर गया जिसकी मौत हो गई। आगे मर्ग जांच प्रधान आरक्षक श्री साकरे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here