बहेला थाना अन्तर्गत डोंगरगांव निवासी प्रार्थी हसनलाल पिता निर्मलदास लिल्हारे जाति लोधी उम्र 60 साल ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि खेत के कुएं में गिरने से उसके पुत्र दिलीप पिता हसनलाल लिल्हारे उम्र 35 साल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्र .00/22 धारा 174 जाफौ. कायम कर जांच में लिया गया है। ग्राम डोंगरगांव हसनलाल लिल्हारे ने जानकारी में बताया कि वह कास्तकारी का काम करता है, उसका एक ही लडक़ा दिलीप लिल्हारे एवं एक लडक़ी है। 2 अगस्त 22 को करीबन 8.00 बजे खेत तरफ गया था, उसके बाद करीबन 10 बजे घर से घास काटने खेत के धुरे से जा रहा था डिमरूदास लिल्हारे के खेत के कुंए मे अचानक देखा तो मेरा लडक़ा दिलीप कुंए के अन्दर कुंए मे पानी नहीं होने से स्पष्ट दिखा कि मेरा लडक़ा कुए मे गिर गया है जिसका मृत्यु हो गयी थी । मेरा लडक़ा कुंए मे लगे मोटर को निकालने उतरा होगा जिससे पैर फिसलने से कुंए मे गिरने से उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।