शुक्रवार को सुबह पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से एंटी माफिया अभियान शुरू कर दिया। सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस अभियान में कुख्यात बदमाश सोनू स्टोव का आलीशान बंगला 5 जेसीबी मशीनों की मदद से जमींदोज कर दिया। इसके बाद चेतगिरी कालोनी में बदमाश योगेश पंडित का घर दो जेसीबी मशीनों से तोड़ा गया है।र को सुबह लोग रोज की तरह जागकर अपनी दिनचर्या शुरू कर रहे थे, तभी भारी स व प्रशासन के अमले को सड़क पर देखकर वे चौंक गए। दरअसल अलसुबह छतरपुर के प्रभारी एसडीएम विनय द्विवेदी और एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में सीएसपी लोकेन्द्र सिंह, डीएसपी शशांक जैन भारी पुलिस बल और नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदाैरिया, नपा के मदालखत दस्ते व कई जेसीबी मशीनें लेकर ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम बूढ़ा जा पहुंचे। पुलिस प्रशासन की टीम यहां कुख्यात बदमाश शहजाद खान उर्फ साेनू स्टाेव के 22 हजार वर्ग फीट में बने आलीशान बंगले काे ताेड़ने पहुंचा था। साेनू के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। एक स्वीमिंग पुल, करीब 15 कमरे, बड़ी छत, शानदार पोर्च वाले दो मंजिला इस बंगले को तोड़ने के लिए पांच जेसीबी मशीनों को लगाया गया। कार्रवाई की गुप्त सूचना मिलने के पहले ही इस बंगले को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था। सुबह करीब 8 बजे पांचों मशीनों से बंगले को तोड़ना शुरू कर दिया गया। देखते ही देखते करोड़ों की कीमत वाले इस आलीशन बंगले को कबाड़ और मिट्टी के ढेर में बदलकर जमींदोज कर दिया गया। यहां बता दें कि सोनू स्टोव पर पहले ही कई मामले दर्ज थे, पर कुछ माह पहले वह बड़ी कुंजरेटी में एक हत्याकांड के बाद पुलिस की निगाह में चढ़ गया था। इसके बाद से पुलिस ने उसका रिकार्ड खंगालकर उसके खिलाफ एंटी माफिया अभियान के तहत ठोस कार्रवाई करने का मन बना लिया था। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सोनू स्टोव पर घर में घुसकर मारपीट, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूली, बलवा, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। ये भी बताया गया है कि सोनू स्टोव ने कई लोगों का डरा धमकाकर उनकी और आसपास की जमीन पर कब्जा करके यहां फार्म हाउस और पंचायत से बिना अनुमति लिए आलीशान बंगला बनाया लिया था। यहां आपराधिक कृत्यों की योजना बनाने सहित कई तरह के अनैतिक कृत्यों को अंजाम दिया जाता था। इसी कारण इसे जमींदोज कर दिया गया है।
9 वारदातों के आरोपी योगेश पंडित का घर तोड़ाः शुक्रवार को सोनू स्टोव का बंगला तोड़ने के बाद पूरा अमला पठापुर रोड पर बने भारत माता मंदिर के सामने चेतगिरी कालोनी वाली गली में बने योगेश अरजरिया उर्फ योगेश पंडित का एक मकान तोड़ने पहुंच गया। यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए थे। यहां बता दें कि योगेश पंडित पिछले दिनों एक गोली कांड की वारदात को अंजाम देने के बाद से अभी फरार है। उस पर अभी तक मारपीट, वसूली, बलवा, फायरिंग व आर्म्स एक्ट के कुल 9 मामले थाने में दर्ज हैं। यहां पहुचे एसडीएम, एएसपी, सीएसपी सहित पुलिस बल ने पहले चिन्हित मकान को खाली कराया फिर दो जेसीबी मशीनें लगाकर उसे पूरी तरह से तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। यहां बता दें कि योगेश पंडित के पास वाले एक ओर मकान में उसकी बीमार मां व बहन रहती हैं, उस मकान को नहीं तोड़ा गया है। जिस मकान पर मशीन चली है, उसमें योगेश किराएदार रखता था।
वर्जन-
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर एंटी माफिया व आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके तहत दो बदमाशों के मकानों को तोड़ने कार्रवाई की गई है। आपराधिक तत्वों के लिए ये संदेश है कि यदि वे नहीं सुधरे तो उनके घरों को भी इसी तरह जमींदोज किया जाएगा। लोग ऐसे लोगों से डरें नहीं बल्कि सीधे पुलिस को सूचना दें, तहकीकात के बाद सभी असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।