कुड़ी बाबा की बहु ड्रग सप्लाई में गिरफ्तारी, पैडलर की तलाश में क्राइम ब्रांच के छापे

0

70 करोड़ रुपये कीमती मिथाइलीनडाइअॉक्सी मेथैमफेटामाइन (एमडीएमए) केस में फरार पैडलर की तलाश में क्राइम ब्रांच ने छापे मारने शुरू कर दिए है। तीन टीमें अजमेर (राजस्थान) अहमदाबाद-सूरत (गुजरात) और मुंबई (महाराष्ट्र) भेजी गई है। कार्रवाई की भनक लगते ही अजमेर पुलिस ने फरजाना बैगम को 95 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। फरजाना का पति अब्दुल रज्जाक और जेठ खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा जेल में बंद है।

क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपित वेदप्रकाश व्यास, दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद मुंबई, अजमेर, अहमदाबाद के कई तस्करों को पकड़ा गया था। आरोपितों से पूछताछ में मोहम्मद टेम्पो, जुबेर आदि की जानकारी मिली है। यह भी खबर मिली कि पूर्व में गिरफ्तार तस्कर खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा, अब्दुल रज्जाक के स्वजनों ने ड्रग सप्लाई शुरू कर दी। पुलिस गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई थी कि अजमेर की सिविल लाइन पुलिस ने लोहाखान इलाके से रज्जाक की पत्नी फरजाना को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि पति व जेठी की गिरफ्तारी के बाद मुंबई से एमडीएमए खरीद कर स्ट्रीट पैडलर को सप्लाई करने लगी थी। अजमेर शरीफ दरगाह पर आने वाले यात्रियों को भी ड्रग्स की पुड़िया सप्लाई करती थी। एएसपी के मुताबिक अन्य फरार आरोपितों की तलाश में टीमें छापे मार रही है।

वाइन शाप से मुफ्त में मांगी बीयर की बोतल, नहीं दी तो दुकान में पत्थर फेंके

न्यू सीता नगर में बाणगंगा में रहने वाले 23 वर्षीय हर्षित पुत्र अशोक मिश्रा ने एकलव्य निवासी ग्राम विसनावदा के खिलाफ वाइन शाप में तोड़फोड़ का केस दर्ज कराया है। हर्षित ने चंदन नगर थाना पुलिस को बताया कि आरोपित बुधवार रात करीब नौ बजे शाप पर आया और मुफ्त में बीयर की बोतल मांगने लगा। बोतल देने से मना किया तो आरोपित गालियां देने लगा और सड़क पर पड़े पत्थर शाप में फेंके, जिससे कई बोतलें टूट गईं। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here