कुण्डेश्वर मंदिर के समीप स्थित जमदार नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। नदी में डूबे हुए युवकों में एक का शव मिल गया है और दूसरे को रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है। दोनों युवक अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे थे। एसडीआरएफ की टीम दूसरे युवक को तलाश रही है। घटना शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है।
घटनाक्रम के मुत4ाबिक हरपुरा निवासी 19 वर्षीय आदेश विश्वकर्मा और 18 वर्षीय विकास यादव निवासी कुराई अग्निवीर बनने के लिए तैयारी कर रहे थे। सुबह वे दौड़ते हुए कुण्डेश्वर स्थित जमडार नदी पर आए। नदी पूरे उफान पर चल रही है। । बरसते पानी के बीच उफान पर चल रही जमडार नदी में दोनों युवकों ने छलांग लगा दी और फिर बाहर नहीं आए। ऐसे में उनके साथ पहुंचे अन्य युवकों ने तत्काल ही इसकी सूचना अस्तौन चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। यहां पर तत्काल ही इन युवकों की तलाश शुरू की गई। नदी का वेग अधिक होने से गोताखोरों को इन युवकों को खोजने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने मोटर वोट का इंतजाम किया। युवकों की तलाश कर रहे होमगार्ड के कमांडर राकेश साहू ने बताया कि नदी के कुंड में डूबे आदेश विश्वकर्मा 19 वर्ष के शव को बाहर निकला लिया गया है। विकास यादव की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह युवक पुलिस लाइन पर प्रतिदिन अभ्यास करते थे, लेकिन सीएम के कार्यक्रम के चलते यहां पर सुबह से घूमने एवं दौडऩे वालों को मना कर दिया गया है। ऐसे में यह लोग कुण्डेश्वर दौडऩे के लिए गए थे।