बीते 3 दिनों के दौरान शहर से लगे रिहायशी क्षेत्र में चीतल की उपस्थिति देखी गई इस दौरान बुधवार को आवारा कुत्तों के हमले से शहर की पावर हाउस क्षेत्र में एक शीतल की मौत हो गई। जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला नगर के पावर हाउस कॉलोनी में पहुंचा।
मृत चीतल को वन परिक्षेत्र कार्यालय बालाघाट लाया गया। जहां चीतल का वेटरनरी डॉक्टर के द्वारा शव परीक्षण किया गया।
आपको बताये कि आवारा कुत्तों की संख्या अधिक हो गई है जो जानवरों पर ही नहीं इंसानों पर भी हमला करते हैं। 2 दिन पूर्व ही एक चीतल को आवारा कुत्तों द्वारा दौड़ाया गया था, जिससे चीतल बहुत जख्मी हो गया था जो घायल अवस्था में गायखुरी में मिला था।बुधवार को आवारा कुत्तों द्वारा हमला कर वन्य प्राणी चीतल को मौत के घाट उतार दिया गया।
बालाघाट रेंज के वन परिक्षेत्र सहायक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि बालाघाट भाग 2 बिट के अंतर्गत पावर हाउस कॉलोनी में एक वन्य प्राणी चीतल घायल अवस्था में मिला, जिसकी थोड़ी देर में मृत्यु हो गई। यह घटना करीब सुबह 9 बजे की है आवारा कुत्तों द्वारा इस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया गया था। शहर में आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है आवारा कुत्तों द्वारा दौड़ाये जाने के कारण यह चीतल भागते हुए पावर हाउस कॉलोनी में पहुंचा था। शव का परीक्षण करवाकर जलाकर नष्ट किया गया।