कुश्ती में युवाओं ने, तो मैराथन दौड़ में धावको दिखाया दिखाया दम

0

नगर मुख्यालय से निकट ग्राम कोसमी में गंगा जमुना मेला उत्सव समिति द्वारा प्रथम बार भव्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें गंगा जमुना मेला समिति के तत्वधान में 1 दिसंबर की सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन कोसमी चौक से अंमेंडा तक किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या से बालाघाट जिले सहित अन्य जिलों के भी धावकों ने हिस्सा लिया। वही महिला धावक भी बड़ी संख्या में शामिल रही। जिसमें सिवनी के धावक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसपर आयोजक समिति द्वारा उन्हें शिल्ड ,प्रमाण पत्र और प्रथम पुरस्कार की राशि प्रदान की गई। वहीं अन्य पांच धावक खिलाड़ियों को शिल्ड प्रमाण पत्र और राशि देकर पुरस्कृत किया गया ।वही महिला धावको को भी प्रमाण पत्र शील्ड राशि प्रदान की गई इसके अन्य धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
जिसके तुरंत बाद दोपहर करीब 1 बजे से आयोजक समिति द्वारा कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें बालाघाट जिले के सभी बड़े एवं छोटे पहलवानों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान ग्राम कोसमी ग्रामीण बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे। आयोजक समिति ने यहां पहलवानों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से पुरस्कृत किया ।वही रात्रि में आयोजक समिति द्वारा कवि रुद्रकांत ठाकुर का देवी जागरण का आयोजन किया गया। कोसमी गंगा जमुना मेला उत्सव समिति द्वारा प्रथम बार आयोजित इस मेले में ग्राम सहित अन्य ग्राम के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान आयोजक समिति से मुकेश माहूले, हितेश माहुले, संजय ब्रह्म, विनोद वराडे, जनपद उपाध्यक्ष जुगल किशोर बंबूरे, पूर्व सरपंच ओमकार माहूले अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here