कृति सेनन ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट:प्रभास के साथ सगाई के रूमर्स के बीच बोलीं- लोगों से उम्मीद करना केवल आपको निराशा देगा

0

साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की सगाई की खबर कई दिनों से मीडिया में छाई हुई है। हालांकि प्रभास की टीम ने इसका खंडन करते हुए इसे महज अफवाह बताया है। इन सबके बीच कृति ने सोशल मीडिया स्टोरी पर हॉलीवुड आइकन ओपरा विन्फ्रे की मोटिवेशनल रील शेयर की है, जिसमें चीजों को छोड़ दने की बात हो रही है। अब कृति का ये क्रिप्टिक पोस्ट देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्होंने ये पोस्ट इस सिचुएशन से आगे बड़ने के लिए किया है।

कृति का क्रिप्टिक पोस्ट

कृति इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘वर्ड’। इस पोस्ट में ओपरा कहती हैं, ‘लोगों से ये उम्मीद करना कि आप किसी सिचुएशन में क्या करेंगे, ये केवल आपको निराशा की ओर ले जाता है। इसलिए लोगों को वो रहने दें, जो वे हैं और आप इसे स्वीकार करें। ऐसा नहीं करने से आप ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं, जिससे वास्तव में आपका समय और आपकी एनर्जी खर्च होती है।’

प्रभास की टीम ने सगाई की अफवाहों को किया खारिज

दरअसल, फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर दावा करते हुए कहा था कि कृति और प्रभास अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करने वाले हैं। उनके लिए बहुत खुशी की बात है। उमैर के इस ट्वीट के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को सच मानने लगे थे। इसके बाद प्रभास की टीम ने इस अफवाह को खारिज करते हुए कहा था, ‘प्रभास और कृति सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनकी सगाई करने की खबर सच नहीं है।’

प्रभास-कृति के रिश्ते को वरुण ने किया कंफर्म

प्रभास और कृति के डेटिंग रूमर्स कई दिनों से उड़ रहे हैं। कुछ महीनों पहले वरुण धवन और कृति सेनन ‘भेड़िया’ का प्रमोशन करने टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में पहुंचे थे, जहां फिल्म मेकर करण जौहर ने वरुण से इंडस्ट्री की कुछ सिंगल एक्ट्रेसेस का नाम पूछा तो कृति का नाम उस लिस्ट से गायब था, करण ने पूछा कि सिंगल एक्ट्रेसेस के इस लिस्ट में कृति का नाम क्यों नहीं है? वरुण ने इसके जवाब में कहा था, ‘कृति का नाम इस लिस्ट में इसलिए नहीं है क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है और वो शख्स इस वक्त मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग कर रहा है।’ हालांकि, इस दौरान वरुण ने प्रभास का नाम नहीं लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here