नगर के वार्ड नंबर 7 स्थित कृषि उपज मंडी में 1 मई को अनाज मंडी एवं राइस मिल मजदूर हमाल यूनियन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कामरेड जिला सचिव दिनेश रामटेके, कॉमरेड छन्नूलाल दांदरे, विश्वनाथ टेंभरे, नरबद ठाकरे, टेकचंद दांदरे, रेखाबाई जमरे, छायाबाई पंचेश्वर सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम शिकागो में शहीद हुए महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मजदूरों को उपस्थित वक्ताओं के द्वारा उनके हक अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए मजदूर दिवस क्यों मनाया जाता है और कब से मनाना यह प्रारंभ हुआ इसके पीछे की समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। तत्पश्चात सभी रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम को ज्ञापन देकर शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए मांग की गई। पदमेंश से चर्चा में छन्नूलाल दांदरे ने बताया कि शिकागो में मजदूरों के द्वारा भयंकर हड़ताल की गई थी जिसमें सरकार ने तानाशाही अपनाई जिसके कारण अनेकों मजदूर शहीद हो गये। उसके बाद मजदूरों को उनके हक अधिकार दिए गए जिसके लिए प्रतिवर्ष मजदूर दिवस मनाया जाता है। हम सभी यहां पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं जिसमें शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और बैठक के माध्यम से लोगों को उनके हक अधिकार की जानकारी दी जा रही है। वही रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है कि शासन की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं आती है उसका लाभ सभी को दिया जाये। इस अवसर पर मेहतलाल भीमराम भोयर, धर्मदास नागौसे, लक्ष्मण सहारे, जय किशन सेंद्रे, गन्नालाल पचोरी, जगदीश पंचेश्वर, रेखलाल मसकरें, संतोष जमरे, महेश खैरवार, हरिप्रसाद पंचेश्वर, जवाहर पटले, कलाबाई कावरे, लक्ष्मीबाई मेरठे, राजवंती पांचे, रामकली पंचेश्वर, दुर्गा पंजरे, भविता बाहेश्वर, कुंतन मरठे, भागीरथ पाचे, पुष्पा मात्रे सहित अन्य मजदूर गण मौजूद रहे।