प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीन कृषि कानून वापस से ले जाने को लेकर तमाम राजनीतिक और किसान संगठन में हर्ष की लहर व्याप्त है वही किसान संयुक्त मोर्चा के द्वारा किसानों के सम्मान में 21 नवंबर को नगर के कोसमी चौक से तिरंगा बाइक रैली निकाली जाएगी ।
नगर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किसान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि किसानों ने इस किसी कानून को वापस लिए जाने को लेकर करीब 1 साल से बॉर्डर पर धरना देकर प्रदर्शन किया है वहीं करीब 700 किसान शहीद भी हो चुके हैं इन किसानों के सम्मान में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ।
उन्होंने कहा कि हमारी यह भी मांग है कि केंद्र सरकार शहीद हुए किसानों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करें उन्होंने कहा कि किसानों से यह अनुरोध है कि जब तक यह कानून संसद से पास होकर ना आए तब तक वह अपना आंदोलन वापस ना लें इसके अलावा किसानों को अन्य राज्यों के समान फसल का समर्थन मूल्य दिए जाने और धान खरीदी किए जाने का समय निर्धारण को लेकर भी संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।