केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने की खुशी में जिला कांग्रेस कमेटी और किसान मोर्चा द्वारा संयुक्त रुप से रविवार को नगर के कोसमी से तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली से हनुमान चौक वहां से अंबेडकर चौक जयस्तंभ चौक होते हुए अस्पताल रोड से रानी अवंती बाई चौक काली पुतली चौक होते हुए अहिंसा द्वार से मेन रोड सुभाष चौक से सराफा मार्केट होते हुए हनुमान चौक पहुंची।
इसके बाद उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन कर किसान सम्मान तिरंगा रैली का समापन किया गया जहां संयुक्त मोर्चा के बैनर तले वापस लिए गए तीन कृषि कानूनों को लोकसभा व राज्यसभा से रद्द करने ,किसान आंदोलन में अपने प्राण गंवाने वाले सभी 704 किसानों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, अन्य राज्यों की तरह धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2500 से 3000 रु किए जाने और जिले जल्द से जल्द समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू किए जाने की मांग की।
जहां रैली में शामिल किसान संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी यहां मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे किसान आंदोलन का समर्थन और मोदी सरकार का विरोध करते रहेंगे।