केंद्र ने SC में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार’

0

आर्टिकल 370 (Article 370 in JK) पर जारी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयार है। बता दें, सर्वोच्च अदालत में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।

याचिकाओं पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर दैनिक आधार पर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

पिछली सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि संविधान में कोई भी बदलाव जो ‘सभी को बराबर लाता है, उसे कभी गलत नहीं ठहराया जा सकता’।इसी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here