आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (28/3) के बाद सलामी बैट्समैन फिल साल्ट (89*) की आतिशी बल्लेबाज के दम पर कोलकाता नाइड राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/7 रन बनाए। केकेआर ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। नाइट राइडर्स की सुपर जायंट्स पर पहली जीत है। 2022 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद लखनऊ ने कोलकाता को तीन बार शिकस्त दी थी। जीत की पटरी पर लौटी श्रेयस ब्रिगेड अब मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।
श्रेयल और फिल के बीच 120 रनों की साझेदारी
मिशेल ने तीन विकेट चटकाकर यह साबित कर दिया कि केकेआर वे उन्हें 24.75 करोड़ में क्यों खरीदा है। पिछले चार मुकाबलों में दो विकेट चटकाए थे। जेसन रॉय के बदले कोलकाता में शामिल हुए साल्ट का फॉर्म भी वापस आ गया। उन्होंने 47 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। फिल ने श्रेयस अय्यर (38*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि फिल साल्ट को 31 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला। शमर जोसेफ की गेंद पर अरशद खान ने उनका कैच टपका दिया।