तेज गेंदबाज उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में अपनी वापसी से उत्साहित हैं। उमेश ने अब तक 121 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.1 के औसत और 8.51 की इकॉनमी रेट से 119 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज ने कहा कि जब अंतिम नीलामी में मेरा नाम आया, तो मैं बिना बिके रह गया। जब मेरा नाम दूसरी बार आया, तो मैं फिर से बिना बिके रह गया। जब तीसरी बार मेरा नाम बोला गया तो केकेआर ने मुझे खरीदा। मुझे चुनने और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं वास्तव में केकेआर का आभारी हूं। मैंने पहले भी साल 2014 से 2017 तक केकेआर के लिए खेला था और सभी से मेरे अच्छे संबंध थे।
उन्होंने कहा कि मैं केकेआर में फिर से वापस आने से वास्तव में खुश और उत्साहित हूं। मुझे भरोसा है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर जीत दर्ज करेगी। हमारे पास एक अच्छ टीम है। मैं 2014 में भी इस टीम का हिस्सा था जब उन्होंने खिताब जीता था और अब मैं वापस आकर अच्छा अनुभव कर रहा हूं।
गिरजा/ईएमएस 26मार्च 2022