केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का देर शाम हुआ नगरागमन

0

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग राज्य व जल शक्ति मंत्री सांसद प्रहलाद पटेल राजकीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत देर शाम वारासिवनी नगर में पहुॅचे। जहां पर वे सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल खंडेलवाल के निवास स्थान पर पहुॅचे जहां पर उन्होने उनके पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल की धर्म पत्नी स्वर्गीय श्रीमती चन्द्रमणी खंडेलवाल को श्रृध्दा सुमन अर्पित करते हुये श्रृध्दांजलि दी और परिजनों को से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछ शोक संवेदना प्रकट की। विदित हो की स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल १९८० के दशक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का दायित्व निर्वाह कर चुके है वही आपात काल के विरूध्द कर्मठ सिपाही रहकर कड़ा संघर्ष किया है। जिन्होने कुशाभाऊ ठाकरे, नानाजी देशमुख, राजमाता सिंधिया, अटल बिहारी वाजपेयी, कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा, विरेन्द्र कुमार सखलेचा, जयश्री बेनर्जी सहित अन्य मुख्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही आपातकाल के दौरान जेल यात्रा भी की उन्हे श्रृध्दा सुमन अर्पित करने के बाद के केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल का काफिला भाजपा के वरिष्ठ नेता शेलेन्द्र सेठी के निवास स्थान भी पहुॅचे जहां उन्होने उनकी माता श्री स्वर्गीय श्रीमती ईश्वरी आहूजा को भी श्रृध्दांजलि दी। ज्ञात हो की केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दिल्ली से से नागपुर आये जहां से वे अपने काफिले के साथ वारासिवनी पहुॅचे जहां उन्होने दोनो ही परिवार में अपनी दस्तक देकर सीधे बालाघाट के लिये रवाना हो गये। इस दौरान श्री पटेल ने कहा की भाजपा जनसंघ के राष्ट्रीय विचार को मानने वाले स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल के समय में युवा मोर्चा का कार्य करता था। उस समय स्वर्गीय खंडेलवाल व डॉक्टर निर्मल थे। ऐसे में इस प्रकार की सूचना मिलना की उन्होने अपनी पूरी आयु पूर्ण की वे तपस्वी व भाग्यशाली व्यक्ति थे। उनके चरण में नमन करने के लिये उपस्थित हुआ हूॅ। सांसद बनने के पहले मेरे द्वारा भोजन भी किया गया है। जब हम लोग संगठनात्मक कार्य करते थे उस समय कम निवास स्थान थे जिसमें स्वर्गीय खंडेलवाल जी का भी निवास शामिल था। श्री पटेल ने कहा की रामपायली को पर्यटन स्थल बनाये जाने की मांग से में सहमत हूॅ परंतु यह राज्य का विषय है वह पुराना व पुरातन स्थान है जिसको बेहतर करने का प्रयास करे और उसे बचाने का प्रयास करना चाहिये ताकि उसका मूल बचे जिसमे सभी को सहयोग करना चाहिये। अगर इस मामले में राज्य से कोई प्रस्ताव केन्द्र सरकार को जाये इसमें हर संभव मदद करने का प्रयास मेरे द्वारा किया जायेगा। उन्होने विकास यात्रा पर कहा की जनता के पास जाना अच्छी बात है इस पर प्रश्र चिंह नही होना चाहिये। जो घर बैठे राजनिति करते थे उन्हे निश्चित बैचेनी होगी क्योंकि वे चाहते थे की सत्ता हमारे चरणों में रहे। हम लोग तो सदैव जनता के बीच घूमते रहे है। प्रवास और संपर्क चाहे सत्ता हो या न हो भाजपा के कार्यकर्ता का कार्य है। सरकार में बैठे लोग भी पार्टी के कार्यकर्ता है ऐसे में मनोभाव में संपर्क का स्वभाव होता है। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल के वारासिवनी प्रवास के दौरान पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शरणागत, वरिष्ठ भाजपाई मूरत सिंह पारधी, श्रीरंग देवरस, राजू गोयल, संजय अग्रवाल, शिवदयाल बोपचे, विजय तेलास्कर, रवि झा, अभय कोचर सहित खंडेलवार परिवार व इसी तरह भाजपा नेता शैलेन्द्र सेठी के निवास स्थान पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख, हरीश सचदेव, जुगल किशोर खंडेलवाल, लक्की राम चंदानी, किशोर अमूले, पीतांबर नागेश्वर, सौरभ पटेल भाजपा के पदाधिकारी सदस्य व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here