केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ कोंग्रेसियो का फूटा गुस्सा

0

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर के नेतृत्व में ५ अगस्त को शाम ४ बजे कांग्रेसीगण रैली के माध्यम से तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपकर महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ व मुल्य वृध्दि को रोक ने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दी है। इस दौरान तहसील कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसियों के द्वारा प्रदेश व केंद्र में भाजपा शासित सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए महंगाई व बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन की गई। चर्चा में कांग्रेसियों ने बताया कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है जो तानाशाही चला रही है और भाजपा के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है एवं जरूरत से ज्यादा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगा गया है जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है साथ ही यह भी कहा कि शासन के द्वारा अग्निपथ योजना के तहत युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो गलत है। आगे बताया कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ६ बिन्दु का ज्ञापन सौंपकर महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ व मूल्य वृद्धि रोकने की मांग की है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष भाऊराम गाडेश्वर, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडे, प्रवक्ता कमल शांडिल्य वरिष्ठ कांग्रेसी विनोद सोनी, दीपक तोमर, जनपद सदस्य देवेश विक्की गौतम, पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि अमीनुद्दीन हंफी, प्रशांत चंद्रवार, कैलाश नखाते, शैलेष ब्रम्हे, अजय शर्मा, संतोष ठाकरे, शुभम बिसेन, गुलशन कटरे, अनिल नागेश्वर, औल्याकन्हार सरपंच ओपी बिसेन सहित अन्य कांग्रेसीगण उपस्थित रहे।    
ये है मांगे
कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ६ बिन्दु का सौंपा ज्ञापन जिसमें प्रमुख मांगे है देश में महंगाई चरमसीमा पर है उसे रोकने, देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जाने, सेना में अग्निपथ योजना बंद कर पुरानी सेना भर्ती लागु किये जाने, खाने पीने एवं आवश्यक वस्तुओं पर लगाई गई जीएसटी तत्काल हटाये जाने, घरेलू गैस के सिलेंडर की कीमत कम करने, विरोधी दल के नेताओं पर सीबीआई, ईडी का दुरूपयोग बंद किये जाने की मांगे शामिल है।
मांगे पूरी नही होने पर करेगें आंदोलन – भाऊराम
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई चरमसीमा पर पहुंच चुकी है एवं युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है जिसके कारण वे आत्महत्या कर रहे है साथ ही सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं के साथ गलत कर रही है इसलिए शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ व मुल्यवृध्दि को रोकने की मांग की है, मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन किया जायेगा।
भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान – धर्मेन्द्र
ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ढांड़े ने बताया कि पूरे देश के अंदर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जा रहा है क्योंकि भाजपा के शासनकाल में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी हुई है और शिक्षित बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे है एवं महंगाई चरमसीमा पर पहुंच चुकी है जैसे रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वस्तुओं के दामों में  बेहताशा बढ़ोत्तरी हुई है साथ ही यह भी बताया कि खाद्यान्न वस्तुओं जैसे दुध, सब्जी, चावल में केंद्र में बैठी गुगी-बहरी सरकार के द्वारा जीएसटी लगा दिया गया है जिससे लोगों को अज्छे से भोजन कर पाना दुभर हो चुका है एवं इस बढ़ती महंगाई के कारण लोग आत्महत्या जैस कदम उठा रहे है और भाजपा के शासन काल में हर वर्ग परेशान है।
तानाशाही रवैया अपना रही सरकार – देवेश
जनपद सदस्य देवेश गौतम ने बताया कि केन्द्र सरकार की तानाशाही के विरोध में राष्ट्रीय कांग्रेस के आव्हान पर पूरे देश में धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जा रहा है साथ ही यह भी बताया कि महंगाई बढऩे के साथ ही बेरोजगारी अधिक है लोगों को रोजगार उपलब्ध नही हो पा रहा है जिसके कारण आमजनों को जीवनयापन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री गौतम ने बताया कि भाजपा सरकार जनता पर तानाशाही रवैया अपना रही है, आज ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार से आवेदन-निवेदन कर रहे है उसके बावजूद भी मांगे पूरी नही की गई तो आंदोलन करेगें जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इनका कहना है।
कांग्रेसियों के द्वारा विभिन्न मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया है उनके मांग पत्र को शासन-प्रशासन को प्रेषित कर दिया जायेगा।
रामबाबू देवांगन
तहसीलदार
लालबर्रा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here