तमिलनाडु में हुए एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के मुख्य सुरक्षा प्रमुख, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 जवानों के आकस्मिक निधन से सारा देश स्तब्ध और गहरे सदमे में हैं। उनका असामयिक बलिदान हमारी सेना और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। देश के इन वीर सपूतों को बालाघाट ने सादर प्रणाम किया।
सम्मान स्वरूप शाम 5 बजे स्थानीय सुभाष चौपाटी काली पुतली चौक से शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों, राष्ट्र भक्तों, गणमान्य जनों एनसीसी के जवान, रूद्र डिफेंस एकेडमी और जनप्रतिनिधियों का एक कैंडल निकाला गया।
यह मार्च शहर का भ्रमण करते हुए हनुमान चौक पहुंचा। जहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समीप कैंडल रखकर अमर जवानों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।
शहादत के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना सभा हुई। जहां बड़ी संख्या में नगर वासियों ने अमर बलिदानियों के श्री चरणों में नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी तरह लालबर्रा मुख्यालय के युवाओं के द्वारा शाम ६ बजे सीडीएस विपिन रावत के हैलीकॉप्टर हादसे में मरने वाले सभी लोगो को श्रद्धांजलि दी गई।
यह कार्यक्रम नगर के युवाओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित युवाओं के द्वारा सीडीएस भारत सरकार विपिन रावत व अन्य वीर शहीदों के छायचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रध्दांजली अर्पित की गई।