कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

0

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत के अंदर जो प्राइवेट बस स्टैंड होते थे, अभी सरकार उनकी भूमि खेल मैदान, फिल्टर प्लांट के लिए, कचरा घर के लिए, अस्पतपाल के लिए ऐसे प्रकल्प है जिसने नगर पालिका को आय नहीं होती, उन्हें निश्शुल्क भूमि दी जाए, इसे आम राय से पास किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर प्रशासन मंत्री को इस ओर ध्यान देने के लिए कहा कि हम प्राइवेट बस स्टैंड को किस आधार पर और व्यवस्थित कर सकते हैं, इस विषय पर विचार करें। आज एनटीपीसी द्वारा छतरपुर जिले में भूमि पर सोलर प्लांट लगाने हेतू भूमि उपयोग परिवर्तन के लिए अनुमति दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here