18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। यह 21वीं सदी के सबसे महान और बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैचों में से एक है। जो टीम जीतेगी वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच देगी। आईसीसी वे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2019 में की थी।
भारत और न्यूजीलैंड WTC की अंक तालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। कोरोना महामारी के कारण कई खेलों के पूरा नहीं होने के कारण डब्ल्यूटीसी में रैंक तय करने के मानदंड को बीच में ही बदल दिया गया था। दोनों टीमें अब लंबे अंतराल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में जीतने के लक्षय से मैदान में उतरेगी। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में एक खिताब के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। वहीं कीवी टीम 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता थी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल कब और कहां है?
डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 से 22 जून 2021 तक साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल कब शुरू होगा?
डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रत्येक दिन का सामान्य प्रारंभ समय भारतीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे से होगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल लाइव कहां देखें?
डब्ल्यूटीसी फाइनल का सीधा प्रसारण अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर और हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भी प्रसारित किया जाएगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल ऑनलाइन कैसे देखें?
फाइनल का हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कमेंटेटर:
अंग्रेजी: नासिर हुसैन, माइक एथरटन, इयान बिशप, कुमार संगकारा, दिनेश कार्तिक, साइमन डोल, ईसा गुहा, सुनील गावस्कर, क्रेग मैकमिलन
हिंदी: आकाश चोपड़ा, संजय बांगर, वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान और जतिन सप्रू
तमिल: एल बालाजी, हेमंग बदानी, अभिनव मुकुंद, मुथुरमन आर और योमहेश विजयकुमार
तेलुगु: कौशिक एनसी, आशीष रेड्डी, कल्याण कृष्ण डोड्डापनेनी, एम.एस.के प्रसाद और वेणुगोपाल राव