शाहगढ़ में तेज रफ्तार से दौड़ रहे पानी सप्लाई करने वाले टैंकर से एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार यह टैंकर तेज गति से पलट गया, इससे सड़क किनारे खड़ा एक परिवार बाल-बाल बच गया। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जानकारी के मुताबिक शाहगढ़ के मुख्य बस स्टैंड पर रविवार की दोपहर सड़क किनारे खड़े परिवार को मौत छू कर निकल गई।
हुआ यह कि अंधी गति से पानी का टैंकर लेकर जा रहे टैक्टर के चालक ने मोड़ पर टैंकर पलटा दिया। इसमें सड़क किनारे खड़े परिवार की महिला, एक बच्चा व एक पुरुष बाल बाल बच गए। टैंकर पलटने की पूरी घटना नगरपरिषद के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। अंधी गति से पानी से भरा टैंकर मुख्य बस स्टैंड पर बखतवली शाह तिराहे पर पलटा जो 20 फीट तक घिसटता गया। यह टैंकर जैसे ही पलटा पूरा परिवार पीछे की ओर हो गया और बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के बाद बस स्टैंड पर खड़े लोगों ने टैंकर को सीधा किया। वहीं टैंकर चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर डाला गया, जिसे कई लोगों ने देखा। इसकी चर्चा भी खूब हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र व हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाई जाना चाहिए। यदि आज यह हादसा होता तो बहुत बड़ी क्षति हो जाती।