कोठिया टोला पुलिस नक्सली मुठभेड़ मारे गये नक्सली के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया

0

जिले की हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम करियादंड के कोठियाटोला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु 30 वर्ष का शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।ज्ञात होगी 8 जुलाई को सुबह हॉकफोर्स स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान जंगल में सर्चिंग करने निकले थे। इस दौरान हाफफोर्स स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और नक्सली आमने-सामने हो गए। नक्सलियों ने हॉक फोर्स की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।वही हॉक फोर्स के जवानों ने अपना बचाव करते हुये, उनके द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक नक्सली मारा गया वहीं अन्य नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये। मारे गए नक्सली की पहचान कान्हा भोरमदेव डिवीजन के एरिया कमेटी का सदस्य सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु 30 वर्ष ग्राम पूर्वती थाना जगरगुंडा जिला सुकमा छ ग निवासी के नाम से की गई। जिसका शव जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया और जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया था।10 जुलाई को इस नक्सली के शव को प्राप्त करने के लिए उसके छोटा भाई डोडी विजय पिता बीमा एवं चचेरा भाई आयतु राम मंडावी पिता पोदिया सभी ग्राम पूवर्ती थाना जगरगुड्डा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ निवासी बालाघाट पहुंचे और यहां की पुलिस से सम्पर्क किये थे। जिन्होंने मृतक नक्सली की पहचान अपने बड़े भाई के रूप में की। नगर निरीक्षक अंजुल अयक मिश्रा के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा हट्टा पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पन्द्रो की उपस्थिति में इस नक्सली के शव का जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। उसके पश्चात शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शव को भिजवाने वाहन की व्यवस्था की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here