आयकर विभाग के अधिकारियों ने इंदौर के रियल स्टेट कारोबारियों के यहां छापे डाले। उनके यहां पर जो डायरी और पर्चियां मिली हैं। उन पर कोडवर्ड पर नाम और राशि लिखे गए हैं। करोड़ों रुपए के बेनामी लेनदेन की जानकारी आयकर विभाग को दस्तावेजों में मिली है।
आयकर विभाग के अधिकारी अब जब से दस्तावेजों में से पहेली की तरह कोड को डिकोड करने में लगे हुए हैं।
आयकर विभाग ने 28 ठिकानों पर कार्रवाई की थी। जप्त दस्तावेजों के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारियों से पूछताछ कर रहे हैं। दस्तावेजों में कोडवर्ड में जो चीजें लिखी हुई हैं। वह आयकर विभाग के लिए पहेली की तरह अभी भी बनी हुई है।