पुलिस थाने में अपराध, अपराधी और कानूनी पेचदगियों की आपाधापी दिखाई देती है, उस थाने में शनिवार को आध्यात्म व भक्तिमय माहौल देखने मिला। कोतवाली थाना बालाघाट में पुलिसकर्मियों ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। कोतवाली परिसर में बने मंदिर को फूलों, पंडालों से सजाने के बाद भगवान श्रीराम के छायाचित्र की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भजन मंडली ने भगवान श्रीराम सहित अन्य देवी-देवताओं के भजन गीत गाए। भक्ति की शक्ति में लीन पुलिसकर्मियों ने नौ कन्याओं को भोज खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। अंत में कोतवाली स्टाफ, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ सहित शिकायत लेकर कोतवाली आने वाले फरियादियों ने भी महाप्रसाद ग्रहण किया और भगवान का अाशीर्वाद लिया। सुंदरकांड पाठ के आयोजन में निरीक्षक राधेश्याम दांगी ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान की पूजा-अर्चना की और पुण्यलाभ कमाया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रकाश वास्कले, निरीक्षक शिव रघुवंशी, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेंद्र माटे सहित अन्य मौजूद रहे।