कोतवाली पुलिस का नगर के वार्ड नंबर 19 सिंधी नगर में छापा

0

कोतवाली पुलिस ने नगर वार्ड नंबर 19 सिंधी मोहल्ला एक घर में छापा मारकर T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सट्टा खिला रहे 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके एक लैपटॉप 7 मोबाइल एक पेन ड्राइव नगदी 2500 रुपए के अलावा जप्त किये गये इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत 91हजार रूपये बताई गई है । कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही 9 नवंबर की रात्रि में की गिरफ्तार सटोरियों में नितिन पिता रामप्रसाद गांव में 42 व वार्ड नंबर 26 प्रेम नगर बालाघाट और आशीष उर्फ हैप्पी पिता मनोहर लाल सोमानी 31 वर्ष सिंधी मोहल्ला निवासी को निवासी है। जो प्रांजल जैन बालाघाट और अंकित मेंढे गोंदिया निवासी के माध्यम से सट्टा खिलाते थे प्रांजल जैन और अंकित मेंढे की गिरफ्तारी होना शेष है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक 9 नवंबर की रात्रि मुखबिर जरिए सूचना मिली की आशीष उर्फ हैप्पी सोमानी के घर वार्ड नंबर 19 में आशीष सोमानी और नितिन ब्रह्म टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल क्रिकेट मैच का सट्टा लगवा रहै हैं। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में आशीष सोमानी के सिंधी मोहल्ला स्थित उसके निवास छापामार कार्रवाई की गई इस दौरान वहां पर दो व्यक्ति T20 वर्ल्ड कप का सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। नाम पूछने पर दोनों ने अपना नाम नितिन पिता स्वर्गीय रामप्रसाद ब्रम्हे 42 वर्ष वार्ड नंबर 26 प्रेम नगर बालाघाट और आशीष उर्फ हैप्पी पिता मनोहर लाल सोमानी 31 सिंधी मोहल्ला निवासी बताये। नितिन ब्रम्हे ने से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने आशीष सोमानी के साथ प्रांजल जैन निवासी बालाघाट से सट्टा खिलाने की आईडी प्राप्त कर अंकित मेंढे गोंदिया निवासी के सहयोग से क्रिकेट का सट्टा चला रहे हैं अंकित मेंढे क्रिकेट सट्टे का बड़ा व्यवसाई है जो उन्हें सट्टा खिलाने के लिए फाइनेंस की व्यवस्था करता है सट्टे का हिसाब किताब लैपटॉप में सॉफ्टवेयर के माध्यम से रखा जाता है तथा सकता लेने के लिए अलग-अलग नंबरों के साथ मोबाइल उनके पास में है जिसके माध्यम से सट्टा खेलने वाले उन्हें फोन या एसएमएस कर के क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा लगाते हैं। कोतवाली पुलिस ने मौके से नगद 2500 रुपए, एक लैपटॉप 7 मोबाइल एक पेन ड्राइव सट्टा का हिसाब रखने की एक डायरी जप्त किया। जप्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान लैपटॉप, और 7 मोबाइल, पेन ड्राइव की कीमत 91हजार रुपए बताया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आशीष उर्फ हैप्पी सोमानी नितिन ब्रम्हे के अलावा प्रांजल जैन अंकित मेंढे के विरुद्ध धारा 3/4 पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 एवं धारा 109 भादवी के तहत अपराध दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here