कोतवाली पुलिस ने गांव भटेरा स्थित सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात करने वाले सातिर चोर को किया गिरफ्तार

0

कोतवाली पुलिस ने पिछले सप्ताह ग्रामभटेरा स्थित एक सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया शातिर चोर राहुल उर्फ गेंडा पिता नेतलाल नागेश्वर ग्राम कोसमी निवासी है। जिसके कब्जे से भटेरा स्थित एक सूने मकान से उसके द्वारा चोरी किए गए करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात जप्त कर ली गए। इस आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है ।इस मामले में एक आरोपी निलेश उर्फ नीली पटले की तलाश की जा रही है l

ज्ञात हो कि पि तेश बेलजी ग्राम मोरिया थाना लामता निवासी ग्राम भटेरा में किराए से रहते हैं। 12 नवंबर को दिन के 10:00 बजे वह अपनी पत्नी अरुणिमा बेलजी का इलाज कराने के लिए छिंदवाड़ा चले गए थे। इलाज उपरांत छिंदवाड़ा से 14 नवंबर को 11 बजे अपने किराए के मकान भटेरा पहुंचे। सामने गेट में लगा ताला खोलकर दोनों पति-पत्नी अंदर पहुंचे देखे मकान के अंदर दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था और कमरे का सामान पूरा बिखरा पड़ा हुआ था। लोहे की अलमारी खुली हुई थी लाकर टूटा हुआ था और अलमारी से सोने चांदी के जेवरात नहीं थे। स्टील का डब्बा नहीं था चोरों ने स्टील के डिब्बे में रखें लाकेट लगा एक सोने की चैन है एक सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 3 जोड़ी चांदी की बिछिया पुरानी इस्तेमाली कोई अज्ञात चोर सुने मकान के दरवाजे कुंदा तोड़कर चोरी कर ले गया था। पितेश बेलजी द्वारा की गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। इस दौरान सूचना मिली थी राहुल उर्फ गेंडा नागेश्वर घटना दिनांक को किस एरिया में देखा गया था जो एक शातीर चोर है। राहुल राहुल उर्फ गेंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी नीलेश और नीली पटले के साथ पटेरा में चोरी करना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर उक्त सोने चादी के जेवरात लॉकेट लगी हुई सोने की चैन, सोने की अंगूठी सोने का मंगलसूत्र सहित चांदी के पायल जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख में बताई गई हैऔर इस चोरी में उपयुक्त राहुल उर्फ गेंडा की मोटरसाइकिल भी कोतवाली पुलिस ने जप्त की। इस अपराध में राहुल उर्फ गेंडा नागेश्वर कोको गिरफ्तार करके यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दी जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

यह लोग नशे में सूने मकान को टारगेट करते हैं: निरीक्षक श्री गहलोत

नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने बताया कि 14 नवंबर को पि तेश बेलजी भटेरा निवासी ने रिपोर्ट की थी कि 12 नवंबर को परिवार को लेकर छिंदवाड़ा चले गए थे। 14 नवंबर को लौटे घर का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखी अलमारी देखे सोने चांदी के सामान नहीं थे। पितेश बेलजी द्वारा की गई रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया और पुराने शातिर बदमाशों को तलाश किया गया इस दौरान राहुल नागेश्वर कोसमी निवासी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गया। यह शातिर चोर है और आदतन अपराधी है इसने अपने साथी के साथ उस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। नगर निरीक्षक श्री गहलोत ने बताया कि ये लोग नशे में रहते हैं और रात में टारगेट करते हैं कौन सा घर सुना है और कहां ताला लगा हुआ है उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस मामले में एक आरोपी फरार नितेश पटले फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here