कोतवाली पुलिस ने चोरी की और 6 मोटरसाइकिल कि जप्त

0

कोतवाली पुलिस ने रामपायली खैरलांजी पुलिस थाना में घटित लूट के एक आरोपी से पूछताछ करने के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी की और 6 मोटरसाइकिल जप्त की। इस प्रकार कोतवाली पुलिस ने अभी तक इस मामले की धरपकड़ करते हुए चोरी की 30 मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता हासिल की है।

ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अन्तराजिय मोटरसाइकिल चोर गैंग के खुलासे में कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपी को गिरफ्तार करके उनके द्वारा चोरी की गई टीवीएस मोटरसाइकिल जप्त की थी। मोटरसाइकिल चोर गैंग का एक आरोपी राकेश बिरनवार जो फरार था। जिसकी तलाशी और पतासाजी के दौरान विगत दिनों रामपायली और खेला जी थाना क्षेत्रों में हुई लूट के मामले में राकेश का नाम उजागर हुआ है और खैरलांजी पुलिस द्वारा राकेश को गिरफ्तार कर उप जेल वारासिवनी में दाखिल किया गया था। कोतवाली पुलिस ने माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालाघाट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त करके आरोपी राकेश को 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया और पूछताछ की गई आरोपी राकेश ने पूछताछ पर अपने साथियों के साथ मिलकर बालाघाट शहर ग्रामीण थाना क्षेत्र भरवेली हट्टा लालबर्रा वारासिवनी तथा सीमावर्ती क्षेत्र गोंदिया नागपुर से अपने साथी राजू टेम्भरे कुलदीप गौतम रामकशोर उर्फ टिंकू सोनेकर के साथ मिलकर मोटरसाइकिलों का ताला तोड़कर डायरेक्ट करके मोटर साइकिल चोरी करने के बारे में खुलासा किया यह आरोपी महंगी महंगी मोटरसाइकिल चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ कमाकर रुपए महंगे शोक में खर्च किए जाते थे आरोपी राकेश की निशानदेही पर रॉयल एनफील्ड बुलेट पल्सर अपाचे सहित से मोटरसाइकिल जप्त गई जिसकी कीमत 500000 रुपए बताई गई है। राकेश पिता हरिप्रसाद बिरनवार 22 वर्ष वार्ड नंबर अट्ठारह तीन टोला नवेगांव थाना रामपायली हाल मुकाम पंप हाउस गली वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी बालाघाट निवासी है। कोतवाली पुलिस ने यह साइकिल चोर गिरोह से 30 लाख रुपए कीमत की मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता हासिल की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here