भोपाल पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान दो युवकों को शराब की तस्करी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपित कार के जरिए रायसेन से अवैध शराब लेकर भोपाल आ रहे थे। पुलिस को उनके पास से करीब 63 लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस ने कार जब्त कर ली और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि वे किसके कहने पर यह काम कर रहे थे। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब विक्रय व तस्करी करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत बागसेवनिया पुलिस द्वारा नंदगांव के पास चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। जहां पर सोमवार सुबह एक ग्रे रंग की कार आती नजर आई। उसे रोका गया, जिसमें दो लोग सवार थे। जब उनसे नाम-पता और कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने की वजह पूछी तो वे सकपका गए और वह गोलमोल जबाव देने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने जब उनकी कार की तलाशी ली तो डिग्गी में अंग्रेजी शराब रखी मिली। वे इससे संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस उन दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उनसे पूछताछ शुरू की। आरोपितों की पहचान शुभम धनेलिया (23) निवासी अर्चना काम्पलेक्स के सामने माता मंदिर टीटीनगर और सतीश रावत निवासी सूरज नगर बरखेडी रातीबड के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह डिमांड पर रायसेन से शराब लेकर आ रहे थे। बागसेवनिया पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वे दोनों कब से यह काम कर रहे हैं और इस शराब को कहां पहुंचाने वाले थे।