कोरोना का नया मरीज मिला, 19 सैंपल की जांच में 16 की रिपोर्ट निगेटिव

0

कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मरीज सामने आया है। वायरोलाजी लैब द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट में नए मरीज की पुष्टि हुई। लैब द्वारा 19 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें 16 की रिपोर्ट निगेटिव रही। दो सैंपल अमान्य कर दिए गए। एक सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।

इधर, रविवार को 15 संदिग्धों के सैंपल कोरोना जांच के लिए वायरोलाजी लैब भेजे गए। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने बताया कि प्रभावी टीकाकरण के कारण तीसरी लहर के बाद कोरोना वायरस का गंभीर खतरा सामने नहीं आया। बीते डेढ़-दो माह में मिले कोरोना के ज्यादातर मरीज हाेम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए। वर्तमान में सक्रिय मरीज भी होम आइसोलेशन में उपचाररत हैं। सीएमएचओ डा. संजय मिश्रा ने कहा कि कोरोना का खतरा पूरी तरह टलने तक कोविड अनुरूप व्यवहार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here