कोरोना की रोकथाम और अनलाक को लेकर कैबिनेट बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

0

 सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी को रोकने के साथ प्रदेश को अनलाक करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सीएम ने बैठक के दौरान मंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रक्रिया तय करना है। मंत्री गण जिन जिलों के प्रभारी हैं वहां की हर स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी से बात करें और उसके बाद रणनीति बनाएं की कैसे हमें कर्फ्यू खोलना है। एक बात हमेशा आवश्यक है कोविड अनुरूप व्यवहार इसका पालन हो। आगामी विभिन्न गतिविधियों के निर्धारण के लिए मंत्री परिषद के सदस्यों की 5 समितियां बनाई जाएगी। यह समितियां टीकाकरण, कोविड अनुकूल व्यवहार, जन जागरण, अस्पताल प्रबंधन, आक्सीजन व अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था आदि के संबंध में समन्वय और प्रबंधन करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here