राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन अब ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से भी चिंता जताई गई है. साथ ही केंद्र की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस पर अलर्ट किया गया है. वहीं, कई राज्य ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.
बता दें कि देश में बीते कई दिनों से 3 लाख से कम नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं, जिससे थोड़ी राहत है. लेकिन कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में अभी कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि करीब 4200 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. देश भारत में बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ रहा है लेकिन मौतों की संख्या में गिरावट नहीं है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में फिलहाल 30 लाख से कम एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (22 मई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 2,57,299
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 3,57,630
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,194
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,62,89,290
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,30,70,365
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,95,525
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 29,23,400
कुल वैक्सीनेशन – 19,33,72,819
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87 प्रतिशत से अधिक है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.