कोरोना संक्रमण के कारण लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिला जारी है। मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा के बाद अब राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा भी स्थगित करने की घोषणा की है। पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार वन सेवा परीक्षा 18 अप्रैल को प्रस्तावित थ।
परीक्षा के आयोजन को लेकर पीएससी तैयारी कर चुका था। केंद्रों की घोषणा भी हो गई थी। बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब आयोग ने आगामी आदेश तक परीक्षा के आयोजन को स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 भी स्थगित की जा चुकी है। अब ये परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित की गई है। पीएससी अधिकारियों के अनुसार स्थगित हुई राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा की आगामी तिथि स्थिति सामान्य होने पर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।