देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6,050 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को 5,335 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले साल 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज (शुक्रवार) दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
एक्टिव मामलों की संख्या 28,303
4 अप्रैल को कोरोना वायरस के 3038 और 5 अप्रैल को 4,435 नए मामले मिले थे। भारत में संक्रमण में एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट देखा गया है। वहीं अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है। पिछले 23 घंटे में 3,329 लोग रिकवर हुए थे। वहीं, अब तक 44185858 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13 मौत हुई है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 606 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण की दर 16.98% रही। यह पिछले वर्ष अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। राजस्थानी में 26 अगस्त को 620 केस सामने आए थे। वहीं, बुधवार को 509 मामले दर्ज किए गए।