कोरोना मरीजों के घर से हर दिन उठाया जाए जैविक कचरा

0

होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के घर से बायो मेडिकल वेस्ट (जैविक कचरा) उठाने में ढिलाई न हो। विशेष वाहन कचरा लेने के लिए रोज कोरोना मरीज के घर पहुंचें। साथ ही इस कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाए। यह निर्देश संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने गूगल मीट में नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जिन घरों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलें उनकी बेरिकेटिंग भी जरूर की जाए।

संभाग आयुक्त सक्सेना ने मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से ग्वालियर जिले के सभी इंसीडेंट कमांडर एवं कोरोना की रोकथाम से संबंधित टीमों के नोडल अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। ज्ञात हो कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक दर्जन टीम गठित की हैं। कोरोना के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश एवं कोरोना गाइड लाइन पर कारगर अमल को ध्यान में रखकर ये टीमें बनाई गईं हैं। संभाग आयुक्त सक्सेना ने गूगल मीट में जोर देकर कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी कोरोना मरीजों को नियमित रूप से चिकित्सकीय सलाह व दवाएं मिलती रहें। साथ ही उनके घर पर खान-पान सामग्री की आपूर्ति का भी ध्यान रखा जाए।

एंट्री प्वाइंट पर हाेगी जांचः शहर के आधा दर्जन एंट्री प्वाइंट पर टेंट लगाकर जांच टीम के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश भी उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को दिए। इन एंट्री प्वाइंट पर बाहर से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। अधिक तापमान वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं। साथ ही भोपाल, इंदौर एवं कोरोना से अत्यधिक प्रभावित महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों के घर पर पर्चा चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।

गूगल मीट में रोज भाग लें इंसीडेंट कमांडरः इस मौके पर संभाग आयुक्त ने सभी इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिए कि बुधवार 31 मार्च से हर दिन सुबह 10:30 बजे चिकित्सक सहित पूरी टीम के साथ अपने जोन कार्यालय पर उपस्थित हों और वहीं से गूगल मीट में भाग लें। उन्होंने सभी इंसीडेंट कमांडर से कहा कि मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ मास्क वितरण का काम भी किया जाए, जिससे लोग मास्क लगाने के लिए प्रेरित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here