कोरोना में माता पिता खो चुके बच्चों के साथ प्रशासन ने मनाई दीवाली

0

वारासिवनी(पदमेश न्यूज)। नगर के तहसील कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में 31 अक्टूबर को दीपोत्सव पर्व के अवसर पर प्रशासन व समाजसेवी के द्वारा कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तहसील कार्यालय में एसडीएम राजीव रंजन पांडे तहसीलदार इमरान मंसूरी समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 14 ऐसे बालक बालिकाओं के साथ दीपावली पर्व मनाया गया जिनके माता-पिता कोरना काल में मृत्यु हो गई थी। जिनका आगे पीछे कोई नही है उन्हें तहसील कार्यालय के सभा कक्ष में लाया गया जहां पर समाजसेवियों के द्वारा मिठाई पटाखे एवं कपड़ों के लिए नकद राशि देकर दीपावली पर्व की बधाई दी गई वहीं सामुदायिक भवन के सामने आतिशबाजी कर दीपावली पर्व मनाया गया। इस दौरान संजय सिंह कछवाहा के द्वारा उक्त बालक बालिकाओं की शिक्षा दीक्षा व पालन पोषण जैसी विभिन्न समस्याओं के लिए आगामी समय में भी साथी सदस्यों के माध्यम से मदद करने की बात कही गई। इसके बाद समस्त बालक बालिका पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के निमंत्रण पर उनके निवास पर पहुंचे जहां उनके द्वारा भी सभी बालक बालिकाओं को मिठाई और पटाखे देकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुलाकात का चर्चा की गई।

एसडीएम राजीव रंजन पांडे ने बताया कि वारासिवनी अंतर्गत 14 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया है। तहसीलदार के द्वारा पहल करी गई थी जिसमें समाजसेवियों के द्वारा उन्हें उपहार देने का कार्य किया गया। समाजसेवी संजय सिंह कछवाह ने कहा है कि आगे भी इन्हें जो समस्या आएगी उसे दूर करने का शैक्षणिक स्तर पर करियर को लेकर की जाएगी। यह एक अच्छी पहल है सभी बच्चे खुश है वर्तमान में इन्हें मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना अंतर्गत 4000 रुपए प्रति महीना व अन्य छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है।

समाजसेवी संजय सिंह कछवाह ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा राजस्व विभाग की पहल पर यह कार्यक्रम किया गया है। वर्तमान में दीपावली का त्यौहार है हर किसी के चेहरे पर मुस्कान जरुरी है तो ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें पटाखे मिठाई और कपड़ों के लिए नकद राशि दी गई है। इस कार्यक्रम में प्रण लिया गया है कि इन्हें आगे शिक्षा दीक्षा जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए एसडीएम साहब के साथ बैठकर हर व्यवस्था बनाने का प्रयास संगठन के समस्त सदस्यों के द्वारा किया जाये।

पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि दीपावली प्रकाश पर्व है इसका प्रकाश हर किसी को मिलना चाहिए कोरोना में हमारे द्वारा बहुत कार्य किया गया और जितना बना उतनी मदद की गई दवा और खाना सभी उपलब्ध कराया गया था। परंतु दुर्भाग्य रहा की कई लोग आज हमारे बीच नहीं हैं यह जो बच्चे हैं यह अपने माता-पिता को खो चुके हैं उनके साथ हमने मिठाई खाकर दीपावली पर मनाया है। इन्हें बोला गया है कि वह घर जाकर अपनी परंपरा के अनुसार पर्व मनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here