भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी सदस्य रहे उपस्थित
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धावक और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार की सुबह 8 बजे शहर के काली पुतली चौक से यह दौड़ प्रारंभ हुई जो कायदी तक पहुंची और कायदी से पुनः काली पुतली चौक में समाप्त हुई।
हाफ मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में पर कालीराम बावने निवासी भंडारा प्रथम स्थान, शुभम मेश्राम निवासी नागपुर द्वितीय स्थान और गुरुदेव दमाहे निवासी रावणवाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी और महिला वर्ग में प्रवक्ता गोडबोले निवासी नागपुर ने प्रथम स्थान, तेजस्विनी लमबकाने निवासी नागपुर द्वितीय स्थान औए राजकुमारी निवासी कटनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान उपस्थित जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश के लिए किए गए काम। आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान सहित वर्तमान परिवेश में उनके बताए मार्गो पर चलने की बात कही।